समुद्र मंथन में मंदार पर्वत

कहा जाता है कि समुद्र मंथन में मंदार पर्वत को मथनी और बासुकीनाग को रस्सी बनाया गया था. यह प्रतीक भी हो सकते हैं और प्रत्यक्ष भी लेकिन यह सच है कि सिमरिया से मंदार पर्वत और बासुकीनाथ धाम की दूरी 200 किलोमीटर के आसपास की है. यह शोध और विवेचना का विषय है,
लेकिन तब जब हम इसके आधार को तथ्यपरक मानें. मंदार पर्वत पर रस्से जैसे निशान अकारण ही कौतूहल का विषय नहीं हैं. साथ ही जिस गंगा सागर में लगभग कुंभ जैसा ही मेला लगता है वह भी सिमरिया से कुछ सौ किलोमीटर ही दूर स्थित है.


(फोटो सौजन्य)

No comments:

Post a Comment