तस्वीरों में सिमरिया अर्द्धकुंभ-2011

बिहार के मिथिलांचल में स्थित ऐतिहासिक सिमरियाधाम वर्ष 2011 में हजारों वर्ष बाद लगने वाले अर्द्धकुंभ का गवाह बना. यहां एक महीने के अंतराल में लगभग 90 लाख श्रद्धालु आए. जनक की परंपरा के अंतिम राजा तक यहां कुंभ लगता रहा. बीच में कुंभ लुप्त हुआ लेकिन सिमरियाधाम में कल्पवास की परंपरा जारी रही. इसी
सिमरिधाम में इस साल 2017 में 17 अक्टूबर को हो रहा है महाकुंभ का ध्वजारोहण. आइए तस्वीरों में देखते हैं सिमरिया अर्द्धकुंभ-2011 






















No comments:

Post a Comment